Translate The Content in Your Local Language

Thursday 28 February 2013

विकलांग शिविर में उमड़ी भीड़

सीएसआर कार्यक्रम अन्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा बुधवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय स्थित सभागार में विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह ही विकलांगों की जो भीड़ उमड़ी वह दोपहर बाद तक जारी रही। कार्यक्रम के दौरान 315 ऐसे विकलांगों को चिंहित कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया जिनको अगले महीने एलिम्को कानपुर द्वारा निश्शुल्क उपकरण दिया जाएगा। विकलांग कल्याण अधिकारी के दिशा निर्देश में सुबह करीब दस बजे शिविर आयोजित हुआ। पुनर्वास विशेषज्ञ जी एस चौधरी, बी के बनर्जी व मनोज कुमार की देखरेख में विकलांगों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुआ। सायं तक चले इस परीक्षण शिविर में 315 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें 200 विकलांगों को ट्राई साइकिल, 25 को व्हील चेयर, 50 को बैसाखी, 30 विकलांगों को दृष्टिबाधितों को छड़ी, 10 को कान की मशीन के लिए चिंहित किया। इस बाबत जीएस चौधरी ने बताया कि विकलांगों को चिंहित करने के लिए इस शिविर का आयोजन हुआ जिससे गरीब लोगों को उनकी विकलांगता के अनुसार उपकरण दिया जा सके। आज शिविर में जो विकलांग चिंहित किए गए हैं उनमें अगले महीने एलिम्को कानपुर द्वारा निश्शुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे। Source : Jagran , DumriyaGanj ( SidharthNagar , UP ) , 27th Feb 2013

No comments:

Post a Comment