Translate The Content in Your Local Language

Monday 4 March 2013

विकलांग को अपहृत कर करवाया बैनामा : UP

वा मां ने अपने विकलांग बेटे को अपहृत कर जबरन जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाया। स्थानीय पुलिस की अनसुनी पर भुक्तभोगी महिला ने डीएम व एसपी के यहां आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने एवं जमीन वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दतौली निवासी निर्मला ने शनिवार को डीएम, एसपी को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही दो लोगों पर अपने विकलांग बेटे का अपहरण कर जबरन जमीन बैनामा करा लेने का आरोप लगाया है। भाकियू प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह ने एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर थाने के घेराव की चेतावनी दी है।

शनिवार को अपने विकलांग बेटे संजय कुमार के साथ डीएम और एसपी के पास पहुंची निर्मला ने अपनी पीड़ा बतायी। कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ बीते 31 जनवरी को उसके विकलांग बेटे संजय कुमार का खेत जाते समय अपहरण कर लिया था। आरोपी पिता-पुत्र ने संजय के नाम गाटा संख्या 476/2 जिसका क्षेत्रफल .146 हेक्टेयर जमीन का जबरन बैनामा करा लिया। जानकारी के बाद निर्मला ने दाखिल खारिज न करने की अपील की। रविवार को मां-बेटे ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पिता-पुत्र, उपनिबंधक कार्यालय रामनगर के दस्तावेज लेखक और बैनामा में गवाही देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एएसपी कुलदीप नारायण ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Source : Jagran , Barabanki , U.P ( 3rd March 2013 )

No comments:

Post a Comment